नयी दिल्ली : फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में नजर आ चुकी अभिनेत्री जायरा वसीम के पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है। जायरा ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने अपने पिता की मौत के कारण का खुलासा नहीं किया। अभिनेत्री ने कहा कि पिता की याद में अंतिम नमाज़ श्रीनगर की एक मस्जिद में अदा की गई। बता दें कि अभिनेत्री अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा ‘आंखें सच में रोती हैं और दिल सच में दुखी होता है, लेकिन हम केवल इतना कहेंगे जो हमारे अल्लाह को मंजूर हो। मेरे पिता जाहिद वसीम का निधन हो गया है।’ अभिनेत्री ने कहा ‘कृपया अपनी दुआओं में उनको याद रखें…’ बता दें कि जायरा को फिल्म ‘दंगल’ में निभाई उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। हालांकि, अभिनेत्री ने 2019 में अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया था। जायरा ने तब कहा था कि वह इस काम से खुश नहीं हैं क्योंकि यह उनके धर्म के आड़े आता है। अभिनेत्री की तीसरी और आखिरी फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ थी।
‘दंगल’ फिल्म की अभिनेत्री जायरा वसीम के पिता हुआ का निधन….
Visited 60 times, 1 visit(s) today