Chhaava कर रही है कमाल , बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सुन कर उड़ जाएंगे होश

संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल की धूम
Chhaava कर रही है कमाल , बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सुन कर उड़ जाएंगे होश
Published on

कोलकाता - विक्की कौशल की छावा खुब कमाई कर रही है। यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल ‌डिजिट में कलेक्‍शन कर रही है। 2025 के दूसरे महीने में आई यह फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म भी साबित हुई। मात्र 6 दिनों में इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कलेक्‍शन की। हम आपको बताने जा रहे हैं कि छावा ने अब तक किस दिन कितना कलेक्‍शन किया।

विक्‍की कौशल के काम को मिल रही है सराहना

इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। विक्की के काम को काफी सराहा जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म की दमदार कहानी ने भी लोगों का दिल जीत लिया है इसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि छावा ने 7वे दिन 21.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह अब तक फिल्म का टोटल कलेक्‍शन 225.28 करोड़ हो चुका है।

225.28 करोड़ रुपये की कर चुकी है कमाई

यह फिल्‍म 14 फरवरी को रिलीज हुई। पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 33.10 cr, शनिवार को 39.30 cr, रविवार को 49.03 cr, सोमवार को 24.10 cr, मंगलवार को 25.75 cr, बुधवार को 32.40 cr और गुरुवार को 21.60 cr रुपये की कलेक्‍शन की। इस तरह कुल मिला कर फिल्म ने पहले 7 दिनों में 225.28 करोड़ रुपये की कमाई की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in