फिल्म 72 हूरें को लेकर CBFC ने कहा… | Sanmarg

फिल्म 72 हूरें को लेकर CBFC ने कहा…

नई दिल्ली : आतंकवाद के काले सच पर आधारित फिल्म 72 हूरें टीजर के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले फिल्म के ट्रेलर रिलीज की घोषणा की गई थी कि ये 28 जून को आ रहा है। हालांकि, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 72 हूरें के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है ऐसी खबरें सुर्खियां बटोर रही थी। इसी बीच अब CBFC की ओर से स्पष्टिकरण जारी कर कहा गया है कि मीडिया के कुछ वर्गों में एक फिल्म और उसके ट्रेलर को लेकर भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उनका कहना है कि बहत्तर हुरैन (72 हुरैन)” शीर्षक को केंद्रीय बोर्ड द्वारा प्रमाणन देने से इनकार कर दिया गया है। लेकिन ऐसे रिपोर्टों के विपरीत, सीबीएफसी का कहना है कि फिल्म “बहत्तर हुरैन (72 हुरैन)”को ‘ए’ प्रमाणन प्रदान किया गया और प्रमाण पत्र 4-10-2019 को जारी किया गया।

टीजर पर नहीं हुआ था विवाद 
ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें हाफिज सईद, ओसामा बिन लादेन, मसूद अजहर और याकूब मेनन जैसे आतंकवादियों के बैकग्राउंड वॉयस का यूज किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि आतंकी यूथ को 72 हूरों का लालच देकर उन्हें जिहाद करने पर मजबूर करते हैं।

रियल कहानी पर आधारित है फिल्म 
फिल्म की कहानी रियल घटनाओं पर आधारित है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि फिल्म काफी हद तक ‘द केरला स्टोरी’ जैसी है। फिल्म में उन युवाओं की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश करके उन्हें सुसाइड बाॅम्बर बनाया जाता है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Press Note-2

‘72 हूरें’ में पवन मल्होत्रा, आमिर बशिर, राशिद नाज, अशोक पाठक लीड रोल में हैं। फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते चुके पूरन सिंह चौहान ने किया है। फिल्म का निर्माण गुलाब सिंह तंवर ने किया है। वहीं सह-निर्माता अनिरुद्ध तंवर, किरण डागर और अशोक पंडित हैं।

 

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर