बॉर्डर-2 की शूटिंग जल्द शुरू होगी

फिल्म में पंजाबी सिनेमा की स्टार सोनम बाजवा की भी एंट्री
बॉर्डर 2 फिल्म के कलाकार
बॉर्डर 2 फिल्म के कलाकार
Published on

मुंबई : साल 1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के 28 साल बाद इसका सीक्वल बनने जा रहा है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है। बॉर्डर 2 न सिर्फ एक नई पीढ़ी के दर्शकों को देशभक्ति से जोड़ने का प्रयास है। फिल्म मेकर्स ने मंगलवार को एक ग्रुप फोटो शेयर की है। जिसमें फिल्म के सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं। देशभक्ति से भरपूर इस मेगा प्रोजेक्ट में जहां सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी को पहले ही कास्ट कर लिया गया था। अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में पंजाबी सिनेमा की स्टार सोनम बाजवा की भी एंट्री हो चुकी है।फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

फिल्म के किरदार की बात करें तो बॉर्डर के मूल नायक सनी देओल इस बार भी फिल्म में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि वह एक सीनियर आर्मी ऑफिसर की भूमिका में होंगे, जो युद्ध के मैदान में नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करेगा। वरुण का रोल एक जोशीले युवा सैनिक का हो सकता है, जो साहस, जुनून और जोश का प्रतीक होगा। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत फिल्म में एक पंजाबी सैनिक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी भी इस फिल्म का हिस्सा हैंए जो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। फिल्म की पहली महिला कलाकार के तौर पर सोनम का नाम फाइनल होने के बाद, यह स्पष्ट हो गया है कि बॉर्डर 2 केवल युद्ध नहीं, बल्कि भावनाओं, परिवार और देशप्रेम की गहराई को भी दिखाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in