
मुंबई : पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके राहुल महाजन अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच खबर है कि राहुल अपनी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना से तलाक लेने वाले हैं। जी हां कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दोनों ने शादी पांच साल के बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। मगर अभी तक इस संबंध में कपल ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया है कि उन्होंने पिछले साल तलाक के लिए अर्जी दी थी।