Bigg Boss 17 की Isha Malviya और Samarth Jurel के रास्ते हुए अलग, एक्ट्रेस ने कंफर्म किया ब्रेकअप

Bigg Boss 17 की Isha Malviya और Samarth Jurel के रास्ते हुए अलग, एक्ट्रेस ने कंफर्म किया ब्रेकअप
Published on

मुंबई : बिग बॉस 17 में एक्टर अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे। इनके बीच लव ट्रायंगल देखने को मिला था। एक्स कपल रहे अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय ने बिग बॉस के शो में एक साथ एंट्री ली थी। दोनों की शुरुआत शो में लड़ाई से हुई, उसके बाद दोस्ती हुई और उसके बाद भी कई बार लड़ाई देखने को मिली थी। उसके बाद शो में समर्थ जुरेल की एंट्री होती है और ईशा समर्थ के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म करती है, जिसके बाद अक्सर ही ईशा और समर्थ मिलकर अभिषेक को परेशान करते हुए देखे गए थे। वहीं, शो को खत्म हुए लंबा वक्त बीत गया था। अब समर्थ और ईशा के रिलेशनशिप के समाप्त होने को लेकर खबरें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर ईशा ने रिएक्ट किया है।

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने खुलासा किया है कि बिग बॉस 17 खत्म होने के ठीक बाद उन्होंने समर्थ से ब्रेकअप कर लिया था। उन्होंने कहा, ' बिग बॉस से बाहर आने के तुरंत बाद ब्रेकअप हो गया था। मुझे अभी भी याद है कि होली पार्टी में समर्थ और मैं यह दिखावा करने की कोशिश कर रहे थे कि हमारे बीच अभी भी अच्छे रिलेशन हैं। हम बात कर रहे थे और डांस कर रहे थे, लेकिन हम उससे आगे नहीं बढ़ सकते थे, इसलिए हमने खुद को क्लोजर दिया और आगे बढ़ गए। अभी नहीं जम रहा है तो जबरदस्ती घसीटेंगे तो क्या फायदा है।'

बिग बॉस में जाने पर ईशा ने कही ये बात

रियलिटी शो में ईशा की निजी जिंदगी और उनके रिश्ते के बारे में काफी चर्चा हुई थी. जब उनसे पूछा गया था कि क्या अब उन्हें बिग बॉस जाने का पछतावा है तो इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे किसी बात का अफसोस नहीं है। शो के अंदर जाने का फैसला मेरा था और जो चीजें मेरे सामने आ रही हैं, मैं उन्हें अपने हिसाब से संभाल रही हूं, अपने तरीके से"।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in