Bigg Boss 17: मनारा-मुनव्वर की दोस्ती में आई दरार ! | Sanmarg

Bigg Boss 17: मनारा-मुनव्वर की दोस्ती में आई दरार !

मुंबई : बिग बॉस सीजन 17 हाई इंटेंसिटी ड्रामे के साथ आगे बढ़ रहा है। बिग बॉस के घर में अब एक और करीबी दोस्तों की जोड़ी में दरार पड़ती दिख रही है। हम बात कर रहे हैं मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी की। बिग बॉस 17 के ताजा प्रोमो में मुनव्वर और मनारा के बीच गर्मागर्म बहस होती दिख रही है। मनारा मुनव्वर से काफी नाराज नजर आती हैं, ऐसे में अब फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या दोनों की दोस्ती टूट जाएगी।

मनारा बोलीं- नहीं करनी आपसे बात

प्रोमो क्लिप में देखा जा सकता है कि मुनव्वर, मनारा से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस उन्हें इन्गोर करती हैं। मनारा कहती हैं कि ‘मुझे आप से बात करनी है या नहीं ये मैं डिसाइड करूंगी आप नहीं। मैं हर्ट हुई हूं’। जवाब में मुनव्वर कहते हैं, ‘बेवकूफी की न हद ही पार कर दी है’। इसके बाद गार्डन एरिया में बैठीं मनारा से मुनव्वर कहते हैं कि ‘आपको मुझसे सबके सामने माफी चाहिए ना। बस इतनी ही कमजोर दोस्ती हैं हमारी न तो मुझे नहीं चाहिए दोस्ती।’

मनारा का मुनव्वर पर आरोप
दरअसल, मनारा का आरोप है कि मुनव्वर की वजह से उनका खानजादी से झगड़ा हुआ। मनारा कहती हैं ‘मेरा खानजादी से झगड़ा हो गया और सोचो क्या हुआ? जिस व्यक्ति ने उसे मेरे खिलाफ भड़काया वो कौन है मेरा अपना दोस्त मुनव्वर। मुनव्वर ने अपनी सफाई में कहा कि वो बस उन दोनों के साथ मजाक कर रहे हैं, उनका मनारा को हर्ट करने का कोई मकसद नहीं था।

 

Visited 166 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर