Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे की ऑडियो क्लिप सुनने के बाद मुनव्वर का बड़ा फैसला

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे की ऑडियो क्लिप सुनने के बाद मुनव्वर का बड़ा फैसला
Published on

मुंबई : बिग बॉस 17 में रोज ही रिश्ते बदलते नजर आ रहे हैं। शो की शुरुआत में ही अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती नजर आई है। बिग बॉस भी रोज ही घर में ट्विस्ट लाकर दर्शकों को हैरान कर रहे हैं। एक बार फिर बिग बॉस ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से मुनव्वर और अंकिता के बीच मनमुटाव पैदा होने वाला है।

मुनव्वर ने पकड़ा अंकिता का झूठ
बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में देख जा सकता है कि बिग बॉस मुनव्वर को आर्काइव रूम में बुलाते हैं। वो मुनव्वर से कहते सुनाई दे रहे हैं कि- मुनव्वर इस वक्त आप आर्काइव रूम में मौजूद हैं। यहां का आपको सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। आज आपको एक ऑडियो क्लिप सुनाउंगा। ये एक ऐसी क्लिप है जिसे ना अब तक दर्शकों ने सुना है ना ही किसी सदस्य ने।

इसके बाद मुनव्वर को अंकिता की एक ऑडियो क्लिप सुनाई जाती है। इस क्लिप को सुनाने के बाद बिग बॉस कहते हैं कि- क्या आपको लगता है ये फीडबैक है। इसके जवाब में मुनव्वर कहते हैं कि – नहीं बिग बॉस ये एक इंफोर्मेशन है। मुझे लगता है कि ये अनफेयर है। ये शो में अलाउड नहीं होना चाहिए। इसके बाद बिग बॉस इसका फैसला मुनव्वर पर छोड़ देते हैं।

मुनव्वर ने बंद की अंकिता की स्पेशल सर्विसेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


मुनव्वर मोहल्ले में जाकर सभी को अंकिता की ऑडियो क्लिप के बारे में बताते हैं। अंकिता और विक्की को जो ट्रीटमेंट मिलता है वो बिग बॉस की टीम की तरफ से नहीं है। इसलिए मेरे लिए वो अनफेयर है। इसके बाद वो अंकिता से पूछते हैं कि जो लोग भी ट्रीटमेंट के लिए आते हैं उनके साथ आप कोई बाहर की बात नहीं करती है? अंकिता कहती हैं कि नहीं, लेकिन मुनव्वर उन्हें बताते हैं कि ऐसा नहीं है और आप झूठ बोल रही हैं। मैंने आपकी ऑडियो सुनी है।

मुनव्वर का फैसला सुन फूट-फूटकर रोईं अंकिता
इसके बाद मुनव्वर अपना फैसला सुनाते हुए कहते हैं कि मैं विक्की और अंकिता की ये स्पेशल ट्रीटमेंट सर्विस को बंद करना चाहता हूं। ये सुनने के बाद अंकिता फूट-फूटकर रोने लगती हैं और विक्की से कहती हैं कि मैंने कभी भी ऐसा नहीं बोला है। अब अंकिता ने क्या बात की है ये आज के एपिसोड में पता चलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in