

मुंबई- मशहूर टीवी सिरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन की वापसी को लेकर दर्शक उत्सुक हैं। इसी बीच कुछ रिपोट्स में कहा गया कि दयान बेन का रोल निभा रही दिशा वकानी ने अंतत: इस शो में वापसी करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद असित मोदी दूसरी कलाकार की ओर देख रहे हैं।
काजल पिसल ने दी सफाई
एक रिपोर्ट में कहा गया था कि आसित ने एक्ट्रेस काजल पिसल से दया बेन का रोल निभाने के लिए करार भी कर लिया है। इन सब बातों के बीच अब काजल पिसल ने सामने आकर इन खबरों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस तरह की अफवाह फैलाई जा रहा है। हां मैंने 2022 में दायबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे वह रोल नहीं मिला। ऑडिशन के दौरान ली गई तस्वीरें किसी ने वायरल कर दी है। कम से कम मै तो दया बेन का रोल नहीं निभा रही हूं।
वर्ष 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थी दिशा
जानकारी हो कि दिशा शो की शुरुआत से ही दयाबेन का रोल निभा रही थीं। वह 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं। इसके बाद से कई बार दया बेन की वापसी और उनके रिप्लेसमेंट की खबरें आई, जो बाद में फेक साबित हुई।