

मुंबई : टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट हो चुका है। इसे जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। बिग बॉस 19 का प्रीमियर 30 अगस्त को होगा। कलर्स चैनल के अलावा ये शो जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होगा। ये पहली बार है जब शो टीवी से डेढ़ घंटे पहले ही ओटीटी पर दिखाया जाएगा। इन सब अच्छी बातों के बीच खबर है कि यह भी खबर आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इस साल शो का हिस्सा बनेंगी।
इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं और न कभी जाऊंगी। इससे पहले सलमान खान की जय हो को-स्टार डेजी शाह ने भी सोशल मीडिया के जरिए ही जानकारी साझा कि थी कि वह इस सीजन बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन के लिए अनिरुद्ध आचार्या और कथावाचक जया कुमारी को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों ने ही शो ठुकरा दिया है। फ्लाइंग बीस्ट नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने भी बताया है कि उन्होंने शो का ऑफर रिजेक्ट किया है। इस साल इन्फ्लूएंसर फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू का शो में आना लगभग पक्का है। मेकर्स की उनसे लगातार बातचीत हो रही है। इसके पहले फैजू खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके हैं।