आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को दुबारा हुआ Breast Cancer

7 साल पहले एक बार गुजर चुकी हैं इस बीमारी से
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को दुबारा हुआ Breast Cancer
Published on

मुंबई - आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन इलाज के बाद वो ठीक हो गई थीं। हालांकि अब ताहिरा ने खुलासा किया है कि 7 साल बाद उन्हें एक बार फिर से कैंसर हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए दी, जिसके बाद उनके फैंस और कई सेलिब्रिटीज़ ने उन्हें सपोर्ट किया और उनका हौसला बढ़ाया।

ताहिरा ने पोस्ट कर दी जानकारी

ताहिरा कश्यप इस वक्त एक बार फिर कठिन दौर से गुजर रही हैं। करीब 7 साल पहले जिस बीमारी से उन्होंने जंग जीती थी, अब वो दोबारा उसी की चपेट में आ गई हैं। ब्रेस्ट कैंसर से मुक्त होने के बाद अब ताहिरा ने बताया है कि उन्हें फिर से वही बीमारी हो गई है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था – "7 साल पहले ये हुआ था, तब से मैं नियमित रूप से स्क्रीनिंग करवा रही थी, लेकिन अब फिर से एक गांठ मिली है। मेरे लिए ये कैंसर से लड़ाई का राउंड 2 है।"

ताहिरा की पोस्ट हुई वायरल

ताहिरा की पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही देखते ही देखते वायरल हो गई। इसे पढ़कर फैंस काफी भावुक हो गए और उन्होंने ताहिरा को ढेर सारा प्यार और हिम्मत देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, ये समय भी गुजर जाएगा।" दूसरे ने कहा, "तुम्हें ढेर सारी ताकत मिलें, तुम फिर से जीतकर लौटोगी।" वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, "बहुत सारी पॉजिटिव एनर्जी भेज रही हूं, तुम्हारे लिए दुआ कर रही हूं।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in