– अभिनेता आशीष विद्यार्थी कोलकाता की सड़कों पर कचौरी खाते हुए व्लॉगिंग करते नजर आए
– अभिनेता ने ट्वीट कर कहा कि ये कचैरी नहीं आग है आग !
– अपना यूट्यूब चैनल खोल अभिनेता ने फूड व्लॉगिंग पर दिया है जोर
कोलकाता : अभिनेता आशीष विद्यार्थी कोलकाता की सड़कों पर कचौरी खाते हुए व्लॉगिंग करते नजर आए। मिर्च के अचार के साथ कचौरी खाकर उन्होंने कोलकाता के स्ट्रीट फूड का पूरा लुफ्त उठाया। अभिनेता ने ट्वीट कर कहा कि ये कचैरी नहीं आग है आग। मेरे प्यारे दोस्तों के साथ लालजवाब नाश्ता।
Ye Kachori Nahi…Aag Hai Hag🔥🥵🌶️
Amazing morning breakfast with my dear friends 🤗Address: Sharma Tea
3C, Sarat Chatterjee Ave, near
Menoka Cinema, Lake Range, Kalighat, Kolkata, West Bengal
700029#foodreels #kachori #sunday #kolkata #westbengal #food #weekend pic.twitter.com/YN9zG6sfT4— Ashish Vidyarthi (@AshishVid) April 23, 2023
आशीष विद्यार्थी सुबह का नाश्ता करने के लिए मेनका सिनेमा हॉल के पास शर्मा टी पहुंचे। दुकान का मालिक भी अभिनेता को पहचानने के बाद आगे आया और अभिनेता के लिए क्लब कचुरी का इंतजाम किया गया। साथ में इमली की चटनी और अचार भी थी। आशीष ने यह स्वादिष्ट नाशता खाकर कहा कि कलकत्ता की कचौरी आग से भरी है ! यह सुनकर बाकी लोग हंस पड़े। आपको बताते चले कि बच्चों को बड़े पर्दे पर देखकर डराने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी फिलहाल ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं। इसके बजाय, अभिनेता ने अपना यूट्यूब चैनल खोला और फूड व्लॉगिंग पर जोर दिया है। जो कभी सड़क किनारे चाय पर गपशप करते नजर आ रहें है तो कभी आलू के चिप्स तथा अन्य स्ट्रीट फूड्स ट्राय करते नजर आ रहें है। कोलकाता से चंदननगर, श्रीरामपुर से बैरकपुर तक, हर जगह उनकी आवाजाही है। उनके दो या तीन अन्य यूट्यूबर मित्र हैं। फूड व्लॉगिंग के लिए वे अच्छे भोजन की तलाश में शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश करते हैं। रविवार सुबह नाश्ता करने के लिए वह दक्षिण कोलकाता के लेक रोड पहुंचे।