Arya Season 3 Review: नए अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, जानें इसका रिव्यू

Arya Season 3 Review: नए अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, जानें इसका रिव्यू
Published on

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आर्या 3 आज OTT पर रिलीज हुआ है। राम माधवानी ने इसका निर्देशन किया है। शो में एक्ट्रेस एक गैंगस्टर के रोल में नजर आई हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को चौंका दिया था। वहीं, इसका तीसरा सीजन जैसा कि रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही ये चर्चा में बना हुआ है। आपको बताते हैं कि आर्या सीजन-3 के बारे में।

गैंगस्टर की राह पर चलती हैं सुष्मिता सेन

सीजन 3 की शुरुआत में सुष्मिता अपने पिता और भाई के बाद गैंगस्टर की राह पर चलती है। इस शो की शुरुआत आर्या के पिता तेज के फेवरेट गाने बड़े अच्छे लगते हैं से होती है। सीजन 3 में आर्या काफी दमदार और अलग अंदाज में नजर आई हैं। इस दौरान वह सिगार पीते हुए, तलवार बाजी करते हुए दिखाई दी हैं।

सुष्मिता पहले दो सीजन की डरी हुई मां के रोल में दिखी हैं, तो वहीं, तीसरे सीजन में में दहाड़ने वाली शेरनी में बदल जाती है।  फिर भी वह अपने प्रदर्शन को उस अधिकार के साथ जोड़कर रखती है, जो उसे अपने परिवार और बच्चों से जोड़े रहता है। वहीं जैसा कि दूसरे सीजन में आर्या ने जिस पहले इंसान को गोलियों से जान से मारा था, वो आर्या का बायोलॉजिकल पिता होता है और उसका बेटा यानी की सूरज आर्या से बदला लेने के लिए भारत लौटता है। इस रोल में इंद्रनील नजर आए हैं, जो उनके लिए इस सीजन में मुसीबत बने हैं।

आर्या 3 को लेकर दर्शकों का रिएक्ट

शो रिलीज के बाद लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। सुष्मिता सेन की इस सीरीज को लेकर एक यूजर ने लिखा- फर्स्ट डे, फर्स्ट शो, फर्स्ट लेडी क्रश, शेरनी इज बैक. वहीं, अन्य ने लिखा- आर्या 3 यह धीमी शुरुआत है, और जब यह स्पीड पकड़ने वाला होता है, तो आपको एहसास होता है कि आपने 4 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। कहानी की शुरुआत खूबसूरती का अभाव है और कहानी कमजोर पड़ने लगी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in