मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को लेकर एक खबर चर्चे में है। बता दें कि अभिजीत अपने भट्टाचार्य बेबाक अंदाज को लेकर काफी चर्चे में बने रहते हैं। बता दें कि हाल ही में अभिजीत भट्टाचार्य रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ में गए थे और इस दौरान उन्होंने शादी में गानें वाले सिंगर को लेकर एक बात कही है जिसकी वजह से अभिजीत भट्टाचार्य बेहद चर्चे में आ चुके हैं। इसके बाद जज की कुर्सी पर बैठी नेहा कक्कड़ को नहीं भाई औऱ दोनों के बीच बहस होती हुई नजर आई और इसमें अब मिलिंद गाबा ने अभिजीत पर साधा निशाना है, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा। रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में एक विशेष अतिथि के रूप में, गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया, जहां जज नेहा कक्कड़ के साथ उनकी तीखी बहस हो गई, क्योंकि उन्होंने शादियों में प्रस्तुति देने वाले गायकों पर कटाक्ष किया था।
क्या था पूरा मामला?
ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व प्रतियोगी को पैसे के लिए प्रदर्शन करने या निजी असाइनमेंट को अस्वीकार करने के बीच अंतर बताते हुए दिखाया गया है, जिस पर नेहा ने जवाब दिया कि किसी भी काम को बड़ा या छोटा नहीं माना जा सकता है। उन्होंने आगे कहा अगर किसी को कमाने की ज़रूरत है और उन्हें शादियों में प्रदर्शन करना होगा, इसमें बिल्कुल भी कुछ भी गलत नहीं है। अभिजीत ने कहा था ‘कोई भी पैसा दिया या शादी में गाने लगे, उसकी औकात कम हो जाती है। मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं, मैं नहीं गाऊंगा। दुनिया की कोई ताक़त तुम्हें ख़त्म नहीं कर सकती। आप मेरी बातों को पर्सनली मत लीजिये। फराक यही है। माई यही शिक्षा ही दे रहा हूं कि 1 करोड़ रुपये में गाना या 1 करोड़ रुपये को ठुकराना, दोनों में बहुत फर्क है, मैं बस यही सिखाना चाहता हूं। इस पर, नेहा ने जवाब दिया आप अपनी मेहनत का कमाओ या मेहनत का तो कैसे भी कमा सकते हो। शादी में गाना बुरी बात नहीं है। जो फैन्स होते हैं, वो आपको पसंद करते हैं, इसलिए आपको बुलाते हैं। काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। अगर आपकी शादी में भी गाना पढ़े, तो आप प्लीज गाओ। अगर आपको सम्मान मिल रहा है, आपको कोई प्यार से बुला रहा है तो कृपया जाओ। शादी में गाना कोई गलत बात नहीं होती है।”