‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने एयरपोर्ट पर छुए पति के पैर, भड़क गए फैंस, दिया लंबा-चौड़ा लेक्चर | Sanmarg

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने एयरपोर्ट पर छुए पति के पैर, भड़क गए फैंस, दिया लंबा-चौड़ा लेक्चर

मुंबई : शो ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली घर-घर में पॉपुलर हैं। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। उनका अंदाज बाकी एक्ट्रेस से काफी अलग है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्रेंडिंग रील भी बनाती रहती हैं। रुपाली गांगुली हाल में ही एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। इस दौरान उनके साथ उनके पति और बेटे भी नजर आए। दोनों ही उन्हें एयरपोर्ट ड्रॉप करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया, जिस पर सभी की निगांहे ठहर गईं। एक्ट्रेस ने आखिर ऐसा क्या किया ये आपको बताते हैं।

रुपाली ने छुए पति के पैर


एक्ट्रेस सूट पहने एयरपोर्ट पर दिखीं। सामने आए वीडियो में वो झुकर पति के पैर छूती हैं। उनके पति भी उन्हें अचानक से पैर छूता देख थोड़ा हिचकिचाते हैं और फिर उन्हें गले लगा लेते हैं। एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने पोज देती हैं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अब उनका ये वीडियो देखने के बाद फैंस हैरान हैं और समझ नहीं पा रहे कि आखिर उन्होंने पति का पैर क्यों छुआ। कई फैंस तो भड़क गए हैं और उन्हें ऐसा करने की वजह से खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

ऐसा है फैंस का रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद एक फैन ने लिखा, ‘छूना है तो मां-पिता के पैर छुओ।’ एक शख्स ने लिखा, ‘पति कभी पैर नहीं छूते, हमेशा महिलाएं ही क्यों छूती हैं।’ एक और शख्स ने लिखा,’ये समाज को पीछे ले जा रही हैं।’

Visited 201 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर