अनंत अंबानी और-राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी की हो चुकी है शुरूआत…

अनंत अंबानी और-राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी की हो चुकी है शुरूआत…
Published on

मुंबई : शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी बुधवार से शुरू हो चुकी है। चार दिनों तक चलने वाली इस सेरेमनी की शुरुआत इटली में हुए वेलकम लंच से शुरू हुई है। यह लंच इटली के शहर पालेर्मो में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे) तक चलेगा। लंच के बाद सभी मेहमान क्रूज पर सवार हो जाएंगे और शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) से क्रूज पर स्टारी नाइट सेलिब्रेट की जाएगी। इस पार्टी में सभी मेहमान क्रूज की छत पर खुले आसमान और सितारों के नीचे पार्टी करेंगे। साथ ही स्टारगेजिंग भी करेंगे। पालेर्मो पोर्ट पहुंचा 'सेलिब्रिटी एसेंट'यह सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगी, उसका नाम 'सेलिब्रिटी एसेंट' है।

ये फिल्मी सितारे होंगे शामिल…
बता दें क‌ि यह शिप फ्रांस में बना है और माल्टा में रजिस्टर्ड किया गया। शिप पर माल्टा का झंडा लहरा रहा है। यह 29 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और गुरुवार को रोम के सिवितावेकिया शहर पहुंचेगा। यहां से फिर यह पोर्टोफिनो जाएगा और वहां से सदर्न फ्रांस के लिए रवाना होगा। यह क्रूज बुधवार सुबह 3 बजे पोर्ट पहुंच चुका है। इसी बीच बुधवार को अनन्या पांडे, सारा अली खान, करण जौहर, इब्राहिम अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, दिशा पाटनी, मनीष मल्होत्रा और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्स इसमें शामिल होने को मुंबई से रवाना हो चुके हैं। ये सभी अंबानी के जेट ए340 से सुबह 11:30 बजे मुंबई से पालेर्माे रवाना हुए हैं। पालेर्माे एयरपोर्ट पहुंचकर सभी वहां से लिमोजीन के जरिए क्रूज तक पहुंचेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in