
मुंबई : शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी बुधवार से शुरू हो चुकी है। चार दिनों तक चलने वाली इस सेरेमनी की शुरुआत इटली में हुए वेलकम लंच से शुरू हुई है। यह लंच इटली के शहर पालेर्मो में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे) तक चलेगा। लंच के बाद सभी मेहमान क्रूज पर सवार हो जाएंगे और शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) से क्रूज पर स्टारी नाइट सेलिब्रेट की जाएगी। इस पार्टी में सभी मेहमान क्रूज की छत पर खुले आसमान और सितारों के नीचे पार्टी करेंगे। साथ ही स्टारगेजिंग भी करेंगे। पालेर्मो पोर्ट पहुंचा 'सेलिब्रिटी एसेंट'यह सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होगी, उसका नाम 'सेलिब्रिटी एसेंट' है।