33 साल ‘थलाइवर 170’ में एक साथ दिखेंगे अमिताभ-रजनीकांत, फोटो आई सामने

33 साल ‘थलाइवर 170’ में एक साथ दिखेंगे अमिताभ-रजनीकांत, फोटो आई सामने
Published on

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने निर्देशक टी जे ज्ञानवेल की फिल्म के लिए बुधवार को शूटिंग शुरू कर दी। दोनों अभिनेताओं ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। रजनीकांत और बच्चन ने इससे पहले 1991 में आई फिल्म 'हम' में साथ काम किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि 'लाइका प्रोडक्शंस' के बैनर तले बन रही इस फिल्म के जरिए मनोरंजन के साथ ही सिनेमाप्रेमियों को एक संदेश देने की भी कोशिश की जाएगी। इस फिल्म को लेकर उत्साहित रजनीकांत (72) ने फिल्म के सेट पर बच्चन के साथ ली गई अपनी तस्वीर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा की।

क्या कहा अभिनेताओं ने?

बता दें क‌ि रजनीकांत ने सोशल मीडिया एक्स पर ल‌िखा क‌ि 'मैं 33 साल बाद अपने मार्गदर्शक श्री अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम कर रहा हूं। हम टी जे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' में काम कर रहे हैं। मैं काफी खुश हूं।' इसी दौरान बच्चन ने भी बुधवार तड़के अपने निजी ब्लॉग पर लिखा कि वह रजनीकांत के साथ फिल्म का पहला दृश्य शूट करने वाले हैं।

उन्होंने आगे लिखा 'आज एक नयी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म में रजनीकांत जी के साथ काम कर रहा हूं।' उन्होंने रजनीकांत को 'असाधारण मनुष्य' बताया और कहा 'उनका जमीन से जुड़ा रहन-सहन और स्वभाव उनकी असाधारण प्रतिभा और सिनेमा के महान कलाकारों के बीच उनकी शानदार उपस्थिति रही है। और दशकों से उन्हें मिल रही लोकप्रियता और उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जो प्रेम दिया है, उसका तो कहना ही क्या।' इस फिल्म की घोषणा मार्च में की गई थी और यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म होगी। फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन भी हैं। ए सुबास्करन इस फिल्म के निर्माता हैं और अनिरुद्ध रविचंद्र फिल्म के संगीतकार होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in