मिनटों में बिक गये दिलजीत दोसांझ के टूर इंडिया के सारे टिकट | Sanmarg

मिनटों में बिक गये दिलजीत दोसांझ के टूर इंडिया के सारे टिकट

Diljit Dosanjh

मुंबई : सितंबर की शुरुआत में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाती टूर के भारतीय चरण की तारीखों की घोषणा की। 10 सितंबर को प्री-सेल के दौरान टिकटों की धूम मच गई और गुरुवार दोपहर को सामान्य बिक्री के लिए उपलब्ध होते ही ये मिनटों में बिक गए। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस तेजी से बिकने की खबर ने खूब चर्चा बटोरी। एक यूजर ने ट्वीट किया, “दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के लिए पागलपन भरा क्रेज। दिल-लुमिनाती के लिए टिकट बिक गए एक मिनट से भी कम समय में। क्रिकेट विश्व कप के दिन याद आ गए।”

एक अन्य यूजर ने टिकट बुक करने की कोशिश करते हुए अपने लैपटॉप स्क्रीन की तस्वीर साझा की और कहा, “दिल-लुमिनाती 1 मिनट से भी कम समय में बिक गई। बेंगलुरु में कुछ श्रेणियों की कीमत ₹16,999 तक थी। बुक हो गया, अब मैं आराम से बैठकर एक्स पर होने वाले शो का आनंद ले सकता हूं।”

टिकट न मिलने पर निराशा

कई लोगों ने टिकट न मिलने पर अपना गुस्सा जताया। एक यूजर ने लिखा, “बिक गए (दिल-लुमिनाती टिकट) क्या तुम मजाक कर रहे हो? बस बिना ब्लैक के दिलजीत का टूर देखना था भगवान (मैं सिर्फ दिलजीत को बिना ब्लैक में टिकट खरीदे परफॉर्म करते देखना चाहता था)…”

खुशियों की साझा की तस्वीरें

वहीं कुछ लोगों ने अपनी खुशी को साझा किया। एक यूजर ने अपनी कन्फर्म टिकट की तस्वीर के साथ लिखा, “-> बुक हो गया। अब मैं आराम से बैठकर एक्स पर होने वाले रटंत का आनंद ले सकता हूं और खुद पर गर्व महसूस कर सकता हूं। दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती इंडिया टूर – चलो चलते हैं…”

 

Visited 135 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर