69th National Film Awards: आलिया भट्ट ने रिपीट किया …

69th National Film Awards:  आलिया भट्ट ने रिपीट किया …
Published on

नई दिल्ली : बॉलीवुड की स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए आज का दिन बेहद खास है। उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है। आलिया अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंच गई हैं। इस दौरान उनका लुक टॉक ऑफ द टाउन रहा। आलिया ने इस खास मौके के लिए स्पेशल आउटफिट को चुना है। आलिया अपनी शादी का जोड़ा पहनकर नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची हैं।

कैसा था आलिया भट्ट का लुक?

आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी कैरी की है। ये साड़ी उन्होंने अपनी शादी में पहनी थी। इस साड़ी को सब्यसाची ने डिजाइन किया था। नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया ने इस लुक को चोकर नेकलेस और स्टड ईयररिंग के साथ कंप्लीट किया है। उन्होंने लाल बिंदी लगाई थी, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी। आलिया ने अपने बालों में सफेद गुलाब भी लगाए हैं, जिससे उनका लुक निखरकर आ रहा है। आलिया पूरे लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इस इवेंट में आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची हैं। रणबीर कपूर इस इवेंट में ब्लैक कलर के आउट फिट में नजर आए। ब्लैक शेड्स में वो बेहद हैंडसम लग रहे थे।

गंगूबाई काठियावाड़ी को संजय लीला भंसाली ने बनाया

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो बता दें कि इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने बनाया है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 5 मुख्य कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. फिल्म को फैंस ने भी काफी प्यार दिया था। इस फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, अजय देवगन, जिम सरभ जैसे स्टार्स नजर आए थे। मालूम हो कि आलिया भट्ट के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन को भी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है। कृति की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in