सलमान की ‘टाइगर-3’ की एडवांस बुकिंग शानदार, अब तक कमा डाले इतने करोड़

सलमान की ‘टाइगर-3’ की एडवांस बुकिंग शानदार, अब तक कमा डाले इतने करोड़
Published on

नई दिल्ली: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 5 नवबंर से ही मेकर्स ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन की थी। फिल्म रिलीज होने में अभी समय है लेकिन उससे पहले ही एडवांस बुकिंग बड़ी तेजी से हो रही है। नेशनल चेंस के अलावा सिंगल थिएटर्स में भी टाइगर 3 की दहाड़ सुनाई दे रही है। आंकड़ों के मुताबिक पीवीआर आइनॉक्स में बुधवार(08 नवंबर) तक टाइगर 3 के 89,000 हज़ार टिकट बिक चुके हैं। इसके अलावा सिनेपोलिस में 18,000 टिकटों की बुकिंग की गई है। सुबह साढ़े 10 बजे तक मूवीमैक्स सिनेमा में लोगों ने 2250 टिकटों की बुकिंग की है।

'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग डे 2

दिवाली के दिन के लिए टाइगर 3 की बुकिंग ज्यादा है। दूसरे दिन यानी सोमवार 13 नवंबर के लिए भी लोग टिकट बुक करवा रहे हैं। दूसरे दिन के लिए पीवीआर आइनॉक्स में 33,500 टिकट और सिनेपोलिस में 5500 टिकट एडवांस में बुक किए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बुधवार डेढ़ बजे तक नेशनल चेंस में ओपनिंग डे के लिए 1,07,000 टिकटों की बुकिंग हुई और दूसरे दिन यानी सोमवार के लिए 39,000 टिकट एडवांस में बिक गए हैं।

वहीं, एक और रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 के बुधवार दोपहर तक देशभर में 3 लाख 3 हज़ार 446 टिकटों की बुकिंग की जा चुकी है। इसमें सभी तरह के थिएटर्स के बुकिंग के आंकड़े शामिल है। इससे रिलीज़ से पहले ही सलमान खान की फिल्म ने करीब 8 करोड़ 42 लाख रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज़ को अभी वक्त है। ऐसे में माना जा रहा है कि टाइगर 3 को अच्छी ओपनिंग मिलेगी। हालांकि बुकिंग की रफ्तार से साफ है कि ये शाहरुख खान की जवान के आंकड़े से काफी पीछे रह जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in