एक्ट्रेस वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

एक्ट्रेस वहीदा रहमान
एक्ट्रेस वहीदा रहमान
Published on

नई दिल्ली: भरतनाट्यम डांसर और हिंदी सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारत सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार 'दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड' मिलने जा रहा है। महज 13 साल की उम्र में उन्हें पहली बार फिल्म में काम करने का मौका मिला। 1960- 70 के दशक में वहीदा रहमान ने कई फिल्मों में अभिनय की। उनकी शानदार एक्टिंग, डांस-एक्टिंग और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। उन्होंने एक तेलुगु फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि 5 दशक के करियर में उन्होंने अपने किरदारों को परफेक्शन के साथ निभाया, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म रेश्मा और शेरा के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित वहीदा जी ने भारतीय नारी के समर्पण, कमिटमेंट और ताकत का ऐसा उदाहरण पेश किया है जो कड़ी मेहनत की बदौलत अपने प्रोफेशन में एक्सीलेंस को प्राप्त कर सकती हैं।

हिंदी फिल्मों में गुरुदत्त ने की थी मदद

तेलुगू फिल्मों से एक्टिंग करने वाली वहीदा रहमान फिल्मों में आइटम नंबर ज्यादा किया करती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक वहीदा रहमान को हिंदी फिल्मों में लाने वाले गुरुदत्त ही थे। देवानंद के साथ फिल्म सीआईडी से वहीदा रहमान ने डेब्यू किया और फिर प्यासा, कागज के फूल, गाइड, नील कमल, तीसरी कसम, रंग दे बसंती और राम और श्याम जैसी सुपरहिट फिल्में कीं। वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। वहीदा रहमान को राष्ट्रीय पुरस्कार, 2 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म विभूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मान किया जा चुका है। वह साल 2021 में आखिरी बार फिल्म 'skater girl' में नजर आईं थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in