विशेष फिल्म महोत्सव ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' की हुई घोषणा

आमिर की कुछ बेहतरीन फिल्में फिर सिनेमाघरों में दिखाई जायेंगी
aamir_khan
Published on

नयी दिल्ली : अभिनेता आमिर खान और दिग्गज गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने रविवार को ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ नाम के एक विशेष फिल्म महोत्सव की घोषणा की। इस महोत्सव में आमिर की कुछ बेहतरीन फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाई जायेंगी।

फिल्म महोत्सव आमिर के 60वें जन्मदिन यानि 14 मार्च को शुरू होगा

इस महोत्सव का उद्देश्य भारतीय सिनेमा में आमिर के योगदान का सम्मान करना है। फिल्म महोत्सव आमिर के 60वें जन्मदिन यानि 14 मार्च को शुरू होगा और देश भर के पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में 27 मार्च तक जारी रहेगा। ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ फिल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्में हैं- ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’, ‘लगान’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘गजनी’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘पीके’, ‘धूम 3’, ‘रंग दे बसंती’, ‘गुलाम’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘तारे जमीन पर’, ‘सरफरोश’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘तलाश’, ‘फना’, ‘दिल चाहता है’ और ‘दिल’।

अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

अख्तर ने कहा कि पिछले तीन दशकों में आमिर ने जिन फिल्मों में काम किया है, वोे सिर्फ वहीं कर सकते थे। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि आमिर ने आशुतोष (‘लगान’) के साथ एक फिल्म की, जिसके साथ उनकी पहले एक फ्लॉप फिल्म थी। एक नये निर्देशक फरहान, आपके पास तीन हीरो वाली फिल्म (‘दिल चाहता है’) लेकर आये और आपने वह कर दी। कौन ‘दंगल’ कर सकता था। एक ऐसे बूढ़े व्यक्ति की भूमिका जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है। सभी अभिनेता उन निर्देशकों की फिल्मों में काम करते हैं जिन्होंने हिट फिल्में दी हैं। आप जोखिम लेते हैं, कोई और नहीं ले सकता। आमिर की अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है, जो उनकी 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in