87 के धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत !

87 के धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत !
Published on

मुंबई : सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि उनके पिता धर्मेंद्र को इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। सनी देओल भी अपने पिता के साथ अमेरिका गए हैं जहां वे 15-20 दिन रहने वाले हैं ताकि धर्मेंद्र का अच्छे से इलाज हो सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र कुछ समय से हेल्थ इशूज का सामना कर रहे थे और ऐसे में अब उनसे बेटे सनी देओल उनके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें अमेरिका ले गए है। सनी देओल ने करियर से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है और अपने पिता का ख्याल रखने का फैसला किया है।

इतने दिनों तक विदेश में रहेंगे एक्टर्स
खबर के मुताबिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि 87 वर्ष की उम्र के धर्मेंद्र अपने स्वास्थय से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सनी देओल उन्हें यूएसए ले गए हैं ताकि उनका अच्छे से इलाज करवा सके। सनी देओल और धर्मेंद्र 15-20 दिनों तक अमेरिका में रहेंगे। हालांकि धर्मेंद्र के स्वास्थय के बारे में कहा गया है कि फिक्र करने जैसी कोई बात नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in