विश्वकप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भी न्योता

Kulgam: Security personnel stand guard during an encounter with militants, in Kulgam, Thursday, Nov. 16, 2023. (PTI Photo) 
(PTI11_16_2023_000303B)
Kulgam: Security personnel stand guard during an encounter with militants, in Kulgam, Thursday, Nov. 16, 2023. (PTI Photo) (PTI11_16_2023_000303B)
Published on

अहमदाबाद: विश्वकप 2023 के लीग मैचों की समाप्ती के बाद दो दमदार टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। रविवार(19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फाइनल  मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस में काफी उत्साह है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के अलावा राजनीति के कई दिग्गज नेता इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे।

वर्ल्ड कप के बहाने कूटनीति का तड़का

फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ को भी भारत सरकार ने आमंत्रित किया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के भी अहमदाबाद पहुंचने की चर्चा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ गृह मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर समेत और कई केंद्रीय मंत्री भी स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आएंगे।

अगले ही दिन प्रधानमंत्री का है राजस्थान दौरा

19 नवंबर को अहमदाबाद में मैच के बाद प्रधानमंत्री रात्रि को वही राजभवन में ठहरेंगे। वहीं अगले दिन, 20 नवंबर को पीएम राजस्थान चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आएंगे क्योंकि 25 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होनी है।

भारतीय वायु सेना ने भी की बड़ी तैयारी

इंडियन एयर फोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम 19 नवंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले आयोजन स्थल पर फ्लाईपास्ट भी करेगी। इस एयर शो को देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं। भारतीय वायुसेना का ये करतब मैच की शुरुआत से ठीक पहले 10 मिनट तक चलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in