डिजिटल जमाने में देश के कई युवा घर बैठे लाखों रुपए कमाते हैं। अब पहले की जमाने की तरह जरूरी नहीं है कि घर से बाहर निकलकर ही पैसे कमाए जाएं। यूट्यूबर टेक्निकल गुरुजी न केवल अपने कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। बल्कि करोड़ों रुपए की संपत्ति भी उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से बना ली है।
कोलकाता: भारत में डिजिटल क्रांति के आने की आहट शायद गौरव पहले ही समझ चुके थे। इसलिए उन्होंने 2015 में यूट्यूब (Youtube) से करोड़ों रुपए का सम्राज्य खड़ा कर दिया। गौरव चौधरी के वर्तमान में करीब 2.29 करोड़ फॉलोअर्स यूट्यूब पर हैं। शानदार क्रिएटिविटी के दम पर उन्होंने कुछ ही सालों में इतनी कमाई कर लोगों को चौंका दिया है।
300 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
यूट्यूब से कमाई कर गौरव ने कुछ ही सालों में 370 करोड़ की संपत्ति खड़ी कर दी है। दुबई में इनके पास 6 करोड़ रुपए का बंगला है। वहीं, गौरव के पास करोड़ों रुपए की कई लग्जरी कारें भी हैं। इनमें 20 करोड़ रुपए की कई लग्जरी कारें भी शामिल हैं। गौरव के कमाई का फॉर्मूला कई बिजनेसमैन को हैरान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह दुबई पुलिस को सिक्योरिटी से जुड़े इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराते हैं। वहीं, सिक्योरिटी सिस्टम इंजीनियर के रूप में वह दुबई पुलिस के लिए नौकरी भी कर रहे हैं।
बिजनेसमैन है गौरव का परिवार
गौरव चौधरी राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार उनकी फैमिली बिजनेसमैन हैं। टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट गौरव को बहुत था। इसके बावजूद परिवार के लोग गौरव से पारिवारिक बिजनेस संंभालने की बात करते थे। लेकिन उन्होंने टेक्नोलॉजी की दुनिया चुनी और 2015 में अपने यूट्यूब चैनल (Technical guruji) की शुरुआत की। यही से गौरव के जीवन में जबरदस्त परिवर्तन आया। कई तरह के कंटेंट के साथ लोगों ने अपना प्यार दिया और वह करोड़पति बन गए।