युवक ने ऑनलाइन खरीदा 20,000 हजार का हेडफोन, डिब्बा खोलते ही चकरा गया सिर

युवक ने ऑनलाइन खरीदा 20,000 हजार का हेडफोन, डिब्बा खोलते ही चकरा गया सिर
Published on

नई दिल्ली: वर्तमान दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ चुका है। कई लोग छोटे से लेकर बड़े सामान ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं। कुछ साल पहले तक जब ऑनलाइन का जमाना नहीं था तक ऐसे में लोगों को कोई भी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर नहीं निकलना पड़ता था। हालांकि ऑनलाइन के चक्कर में कई बार लोग धोखा भी खा जाते हैं। इस दौरान कई लोग ऑर्डर कुछ करते हैं और उनके पास सामान कुछ और पहुंचता है। कुछ ऐसा ही हुआ है एक भारतीय शख्स के साथ पूरा मामला जानकर लोग भी हैरान हैं।

ऑनलाइन ऑर्डर कर धोखा खाया शख्स

दरअसल, यश ओझा नाम के शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन से (Amazon) से एक हेडफोन ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत 19,900 रुपये थी। यह हेडफोन सोनी कंपनी का था और वायरलेस था। शख्स ने खुशी-खुशी हेडफोन ऑर्डर कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स पूरी तरह से पैक्ड पार्सल को खोलकर दिखाता है। पार्सल में मिला डिब्बा तो सोनी के हेडफोन का ही था, लेकिन उसके अंदर से हेडफोन की जगह एक कोलगेट टूथपेस्ट निकल जाता है। शख्स ने अपने साथ हुए इस ऑनलाइन धोखे का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी आईडी @Yashuish से शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद अमेजन ने शख्स से माफी मांगी है और गलत आइटम भेजे जाने पर अफसोस जताते हुए मदद करने का आश्वासन दिया है। दो मिनट 20 सेकंड का ये वीडियो देख कर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in