व्हाइट-कॉलर नियुक्तियों में रही गिरावट

व्हाइट-कॉलर नियुक्तियों में रही गिरावट
Published on

मुंबईः खुदरा, तेल एवं गैस तथा शिक्षा क्षेत्रों में भर्ती में गिरावट के कारण भारत के व्हाइट-कॉलर (दफ्तर में बैठकर काम करने वाले) नौकरी बाजार में नियुक्तियों के रुझान में मार्च में सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है। जॉबस्पीक इंडेक्स के आंकड़ों पर आधारित नौकरी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, होली और ईद के कारण दो विस्तारित अवकाश वाले सप्ताहांतों के बावजूद भारत में दफ्तर में बैठकर काम करने वालों की भर्ती मार्च, 2025 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में लगभग स्थिर रही।इस साल मार्च, 2024 की तुलना में कुछ क्षेत्रों में भर्तियां कम रहीं, जिनमें खुदरा (13 प्रतिशत), तेल और गैस (10 प्रतिशत) और शिक्षा (14 प्रतिशत) शामिल हैं।

क्या रही स्थितिः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो मार्च, 2024 में 16 प्रतिशत संकुचन से सुधार को दर्शाता है। दिलचस्प बात यह है कि आईटी के तहत उभरते प्रौद्योगिकी उप-क्षेत्र जिसमें क्रिप्टो और ब्लॉकचेन जैसी प्रौद्योगिकियों में काम करने वाली कंपनियां शामिल हैं, में 36 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

इसके अलावा, आईटी स्टार्टअप ने भी मार्च 2025 में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। नौकरी जॉबस्पीक एक मासिक सूचकांक है जो नौकरी डॉट कॉम पर नौकरी के लिए दर्ज आवेदकों के आंकड़ों के आधार पर भर्तीकर्ताओं द्वारा नई नौकरी की सूचीबद्धता और नौकरी से संबंधित खोजों के आधार पर भारतीय नौकरी बाजार और नियुक्ति गतिविधियों की जानकारी देता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in