iPhone 15 के किस सीरीज का भारत में कितना है दाम ? कब से शुरू होगी बुकिंग, सेल ? जानें पूरी डिटेल

iPhone 15 के किस सीरीज का भारत में कितना है दाम ? कब से शुरू होगी बुकिंग, सेल ? जानें पूरी डिटेल
Published on

नई दिल्ली: iPhone 15 सीरीज को मंगलवार (12 सितंबर) को एप्पल ने लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। भारत में इसकी बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। फोन लेने से पहले iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के दामों और फीचर्स में अंतर को समझ लीजिए।

​iPhone 15 Plus

512 GB – 1,19,900 रुपये

256 GB – 99,900 रुपये

128 GB – 89,900 रुपये

​iPhone 15 Plus में कौन से कलर ऑप्शन मिलेगें-

​iPhone 15 Plus में ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक कलर मौजूद हैं। इस फोन की प्रीबुकिंग 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सेल 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

​iPhone 15 Pro

1 TB – 1,84,900 रुपये

512 GB – 1,64,900 रुपये

256 GB – 1,44,900 रुपये
128 GB – 1,34,900 रुपये

​iPhone 15 Pro में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन

​iPhone 15 Pro  में नेचुरल टाइटेनियम,व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लू टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम कलर मिलेंगे। इस फोन की प्री बुकिंग 15 सिंतबर से शुरू हो जाएगी। वहीं, इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू होगी।

iphone 15 Pro Max

1 TB – 1,99,900 रुपये

512 GB – 1,79,900 रुपये

256 GB – 1,59,900 रुपये

iphone 15 pro max के कलर ऑप्शन

इसमें नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम कलर मिलेंगे। इस फोन की प्री बुकिंग 15 सिंतबर से होगी वहीं, इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी.

iPhone 15 के दाम

512 GB – 1,09,900 रुपये

256 GB – 89,900 रुपये

128 GB – 79,900 रुपये

iPhone 15 में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन

कंपनी की तरफ से इसमें ग्राहकों को ब्लू, पिंक, यलो, ग्रीन और ब्लैक कलर मिलेंगे। इस फोन की प्री बुकिंग 15 सिंतबर से शुरू हो जाएगी। वहीं, इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in