वोल्वो कार इंडिया का दावा GST सुधार से SUV कार बनी आकर्षक

वोल्वो कार इंडिया का दावा GST सुधार से SUV कार बनी आकर्षक
Published on

नई दिल्ली: लग्जरी कार विनिर्माता वोल्वो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जीएसटी सुधारों के बाद 'आंशिक-हाइब्रिड' एसयूवी ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक हो गई हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कंपनी 'पूरी तरह इलेक्ट्रिक' भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और भारत में बेची जाने वाली हर चार कारों में एक इलेक्ट्रिक वाहन है।

वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) ज्योति मल्होत्रा ने पीटीआई-भाषा को दिए एक ईमेल साक्षात्कार में बताया कि 'जीएसटी 2.0' का कार्यान्वयन एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक रहा है, और इसने कर संरचना को तर्कसंगत बनाकर लक्जरी खंड को सुव्यवस्थित किया है।

वोल्वो कार इंडिया का दावा GST सुधार से SUV कार बनी आकर्षक
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी

यह पूछने पर कि 'जीएसटी 2.0' ने ईवी की पैठ को कैसे प्रभावित किया, तो उन्होंने कहा, ''हमारा पोर्टफोलियो काफी सुसंगत रहा है, और हम हर चार कार में लगभग एक ईवी बेचना जारी रखे हुए हैं।''

भविष्य की राह के बारे में उन्होंने कहा, ''यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता अपरिवर्तित है, और हम इन आंकड़ों को एक स्थिर आधार के रूप में देखते हैं। हम 2026 में अधिक आक्रामक ईवी पेशकश की तैयारी कर रहे हैं।''

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 2025 में अपने आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाया और प्रमुख मॉडल एक्ससी90 और एक्ससी60 की मासिक बिक्री में जीएसटी सुधारों के बाद दो अंकों की वृद्धि हुई।

वोल्वो कार इंडिया का दावा GST सुधार से SUV कार बनी आकर्षक
'भारत को मध्यम आय के जाल' से बचने की जरूरत'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in