व्यापार युद्ध से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट

व्यापार युद्ध से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट

Published on

वाशिंगटन : इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद शुरू हुए व्यापार युद्ध से कारोबार प्रभावित होने से ऐसा हुआ है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने जनवरी-मार्च, 2025 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तिमाही के आंकड़े जारी किए। मार्च तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले अनुमान से भी खराब रही है। वाणिज्य विभाग ने पहले कहा था कि पिछली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आएगी। पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि आयात में उछाल की भेंट चढ़ गई।

अमेरिका में कंपनियां ट्रंप की तरफ से उच्च शुल्क लगाने से पहले विदेशी सामान लाने की होड़ में लग गई थीं।इसके पहले अक्टूबर-दिसंबर, 2024 की तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। इस साल मार्च तिमाही के दौरान आयात में 37.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2020 के बाद सबसे अधिक है। इस उच्च आयात के चलते जीडीपी में करीब 4.7 प्रतिशत अंकों की गिरावट आई। इसके अलावा उपभोक्ता खर्च में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

सरकार का खर्च भी घटा : अमेरिका की संघीय सरकार का खर्च भी आलोच्य तिमाही में 4.6 प्रतिशत की दर से गिरा, जो 1986 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। मार्च तिमाही में बढ़े हुए आयात को अप्रैल-जून तिमाही में दोहराए जाने की आशंका कम है। ऐसे में इसका जीडीपी वृद्धि पर असर नहीं पड़ना चाहिए। डेटा फर्म फैक्टसेट के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर फिर से तीन प्रतिशत पर आ जाएगी। वाणिज्य विभाग की मार्च तिमाही की वृद्धि पर यह तीसरी और अंतिम रिपोर्ट थी। विभाग अप्रैल-जून की जीडीपी वृद्धि पर पहली रिपोर्ट 30 जुलाई को जारी करेगा।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in