ट्रंप ने कोयला उद्योग को बढ़ावा देने का आदेश जारी किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Published on

वाशिंगटन : संघर्षरत कोयला उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर किए। कोयले को विश्वसनीय लेकिन प्रदूषण फैलाने वाला ऊर्जा स्रोत माना जाता है। ट्रंप ने इन आदेशों के तहत अपने आपातकालीन अधिकार का उपयोग करके, बंद होने की कगार पर पहुंच गए कुछ पुराने कोयला बिजली संयंत्रों को अमेरिका में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन जारी रखने की अनुमति दी है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने काफी पहले वादा किया था कि वह बिजली संयंत्रों और अन्य उपयोगों के लिए कोयले को बढ़ावा देंगे। हालांकि बीते कुछ दशकों से इस उद्योग का पतन हो रहा है।  

बाधाएं दूर करने का निर्देश : आदेश में संघीय एजेंसियों को संघीय भूमि पर कोयला संसाधनों की पहचान करने, कोयला खनन में होने वाली बाधाएं दूर करने और अमेरिका में कोयला पट्टे को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है।

सुंदर, स्वच्छ कोयला : ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा, मैं इसे सुंदर, स्वच्छ कोयला कहता हूं। मैंने अपने लोगों से कहा है कि कोयला शब्द का प्रयोग तब तक न करें जब तक कि आप इसके पहले सुंदर स्वच्छ न लगा लें। कोयला ऊर्जा का सबसे विश्वसनीय, टिकाऊ, सुरक्षित व शक्तिशाली स्रोत है। यह सस्ता है, अविश्वसनीय रूप से उपयोगी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in