नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमत में गुरुवार को जोरदार उछाल दर्ज की गई है। ग्लोबलमार्केट में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 1,130 रुपये उछलकर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
चांदी ने लगाई 2,350 रुपये की छलांग
चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये की छलांग के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पिछले कारोबार में यह 75,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट-जिंस, सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बाद आज दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतें 1,130 रुपये बढ़कर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।
वायदा कारोबार में सोने का भाव
खबर के मुताबिक, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी करार का भाव 1,381 रुपये बढ़कर 62,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के मार्च करार का भाव 3,393 रुपये उछलकर 74,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत बढ़कर 2,032 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसी तरह, चांदी भी तेज होकर 24 डॉलर प्रति औंस हो गर्द।