अब तक 2 हजार के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आए: RBI | Sanmarg

अब तक 2 हजार के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आए: RBI

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने गुरुवार को एक अपडेट शेयर करते हुए बताता क‌ि बंद किए गए 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। केंद्रीय बैंक ने बताया कि सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट अभी जनता के पास हैं। इसके बाद आरबीआई ने बताया कि 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की गई थी। बता दें क‌ि इस दिन के अंत में बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोटों का मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था।
अभी भी बचे हैं इतने नोट बाजार में
अब 30 अप्रैल, 2024 को बाजार में सिर्फ 7,961 करोड़ रुपये के नोट बाजार में हैं। बैंक ने कहा ‘इस प्रकार, 2000 रुपये के 97.76 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं।’ हालांकि, 2000 रुपये का नोट वैध है। लोग देशभर में आरबीआई के 19 कार्यालयों पर 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं या उन्हें अन्य नोट से बदल सकते हैं। जनता 2000 के नोट भारतीय डाक के माध्यम से भी आरबीआई के किसी भी कार्यालय में भेजकर उनके बराबर मूल्य की राशि अपने बैंक खातों में जमा करा सकती है। आरबीआई द्वारा नवंबर, 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नोट जारी किए गए थे।
Visited 33 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर