
नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन बीतने के बाद देश में अब शादियों की सीजन शुरू होने जा रही है। 23 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 के बीच चलने वाले शादियों के सीजन में इस बार 38 लाख से ज्यादा शादियां होने का अनुमान जताया गया है। संख्या में इतनी बढ़ोतरी होने की वजह व्यापारियों के समूह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अनुमान जताया है। उनके मुताबिक इस बार लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस होने की उम्मीद है।