दिसंबर में आज से बदल गए ये 5 जरूरी नियम, कर लें नोट

दिसंबर में आज से बदल गए ये 5 जरूरी नियम, कर लें नोट
Published on

कोलकाता: 1 दिसंबर से यानी देश में आज से कई नियमों में बदलाव हुआ है। जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। LPG की कीमतों से लेकर शेयर मार्केट में नियमों में बदलाव हुआ है।

 1) LPG के दामों में बढ़ोतरी: दिल्ली से लेकर मुंबई तक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 41 रुपये तक बढ़ा दी गई। इससे पहले नवंबर में की पहली तारीख को भी दाम में इजाफा किया था लेकिन फिर छठ से पहले 16 नवंबर को कीमत में कटौती की गई थी। अब दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये का हो गया है।

2) IPO से जुड़े नियमों में बदलाव: मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने आईपीओ की लिस्टिंग डेडलाइन को मौजूदा 6 दिनों (T+6) से घटाकर 3 दिन (T+3) कर दिया है। इसे नियम को 1 सितंबर से स्‍वैच्छिक तौर पर लागू किया था लेकिन अब 1 दिसंबर 2023 से इसे सभी के लिए लागू किया गया है।

3) बैंकों पर लगेगा जुर्माना: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसी भी ग्राहक द्वारा Loan का पूरा पेमेंट किए जाने के बाद गारंटी के एवज में रखे गए डॉक्युमेंट्स को समय पर वापस ना करने की स्थिति में बैंकों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। ये जुर्माना 5000 रुपये प्रति महीने तय किया गया है।

4) SIM खरीदने के लिए KYC जरूरी: 1 दिसंबर से सिम खरीदने के लिए Rule Change हो गया है। अब कोई भी दुकानदार पूरी केवाईसी (KYC) के बिना ग्राहक को सिम नहीं दे पाएगा। इसके अलावा, बल्क सिम खरीदारी पर भी ब्रेक लगाया गया है।

5) 18 दिन नहीं खुलेंगे बैंक: दिसंबर महीने में बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। RBI कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2023 में अलग-अलग राज्यों में 11 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। वहीं, 7 दिन रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in