

नयी दिल्लीः देश में उभरते उद्यमियों के विकास को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों से अगले 10 वर्ष में सरकार द्वारा पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या बढ़कर 10 लाख होने की उम्मीद है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही। गोयल ने यहां भारत-इज़राइल व्यापार मंच की बैठक में कहा, ‘‘ हमारे पास दुनिया में तीसरा सबसे बड़े स्टार्टअप परिवेश है, जहां पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या नौ वर्षों में 450 से बढ़कर आज 1.57 लाख हो गई है। अगले 10 वर्षों में, हम इसे 10 लाख तक ले जाने की उम्मीद करते हैं।’’
मंत्री ने कहा कि यहां कंपनियों के लिए बड़े कारोबारी अवसर मौजूद हैं। भारत 1.4 अरब लोगों का विशाल घरेलू बाजार प्रदान करता है। सरकार की पात्रता शर्तों के अनुसार, स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत इकाइयों को ‘स्टार्टअप’ के रूप में मान्यता दी जाती है। ये इकाइयां स्टार्टअप इंडिया कार्य योजना के तहत कर तथा गैर-कर प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
द्विपक्षीय व्यापार ः भारत और इज़राइल के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में घटकर 6.53 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया था जो 2022-23 में 10.77 अरब अमेरिकी डॉलर था। भारत को अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 की अवधि के दौरान इज़राइल से 32.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त हुआ।