फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 621 अंक उछला

फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 621 अंक उछला
Published on

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र बेहतरीन रहा। BSE सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर से रिकॉर्ड हाई को छूने में कामयाब रहा है। बाजार में इस तेजी का क्रेडिट रिलायंस इंडस्ट्रीज को जाता है जिसके स्टॉक में 3.87 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। बैंकिंग स्टॉक्स में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 621 अंकों के उछाल के साथ नए ऐतिहासिक हाई 78,674 अंकों पर क्लोज हुआ है तो निफ्टी 147 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई 23,869 अंकों पर बंद हुआ है।

मार्केट कैप में उछाल 

भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल के चलते मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 436.97 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 435.75 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के सेशन में मार्केट कैप में 1.22 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।

सेक्टरोल अपडेट 

बाजार में आज आई तेजी में एनर्जी एफएमसीजी स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है। दोनों ही सेक्टर तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा फार्मा, मीडिया, इंफ्रा, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। जबकि आईटी, ऑटो, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। स्मॉल कैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है तो मिड कैप स्टॉक्स का इंडेक्स गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 तेजी के साथ और 12 गिरकर बंद हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in