घरेलू विमानन कंपनियों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 1.29 करोड़ रही

मासिक आधार पर अगस्त में यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.29 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 1.26 करोड़ थी
 विमान
विमान
Published on

नयी दिल्ली : घरेलू विमानन कंपनियों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या अगस्त में घटकर 1.29 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.31 करोड़ थी। अधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, मासिक आधार पर अगस्त में यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.29 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 1.26 करोड़ थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अगस्त के लिए अपनी मासिक यातायात रिपोर्ट में कहा, ‘‘जनवरी-अगस्त 2025 के बीच 1,107.26 लाख लोगों ने घरेलू विमानन कंपनियों की सेवाएं लीं। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह संख्या 1054.66 लाख थी। इसमें सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत की वृद्धि और मासिक आधार पर 1.40 प्रतिशत की गिरावट आई।’’

किसकी कितनी रही हिस्सेदारी : इंडिगो का घरेलू बाजार जुलाई में 65.2 प्रतिशत था जो अगस्त में घटकर 64.2 प्रतिशत पर आ गया, जबकि एयर इंडिया समूह का बाजार इसी अवधि के दौरान 26.2 प्रतिशत से बढ़कर 27.3 प्रतिशत हो गया। अकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी अगस्त में घटकर 5.4 प्रतिशत रह गई, जो पिछले महीने (जुलाई) 5.5 प्रतिशत थी। स्पाइसजेट की हिस्सेदारी दो प्रतिशत पर बरकरार रही। अगस्त में सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एलायंस एयर की बाजार हिस्सेदारी घटकर 0.3 प्रतिशत रह गई जो जुलाई में 0.4 प्रतिशत थी। स्टार एयर और फ्लाई91 की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 0.5 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत पर बरकरार रहीं। अनुसूचित घरेलू विमानन कंपनियों को कुल 1,407 यात्री-संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं तथा अगस्त में प्रति 10,000 यात्रियों पर शिकायतों की संख्या लगभग 1.09 प्रतिशत थी।

उड़ानों में देरी : डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में उड़ानों में देरी के कारण कुल 74,381 यात्री प्रभावित हुए और इस दौरान विमानन कंपनियों ने यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कुल 1.18 करोड़ रुपये खर्च किए। उड़ान रद्द होने से 36,362 यात्री प्रभावित हुए जिसके लिए विमानन कंपनियों ने मुआवजे और सुविधाओं पर 64.51 लाख रुपये खर्च किए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in