बढ़ रही है पेंशन योजनाओं के अंशधारकों की संख्या

अधिक लोग पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हो रहे हैं प्रेरित
बढ़ रही है पेंशन योजनाओं के अंशधारकों की संख्या
Published on

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) जैसी योजनाओं के आने से चालू वित्त वर्ष में भारतीय पेंशन क्षेत्र में अच्छी वृद्धि हुई है। शुक्रवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2024-25 में यह जानकारी दी गयी है।

कितनी हुई वृद्धिः भारतीय पेंशन क्षेत्र में कुल अंशधारकों की संख्या सितंबर, 2024 तक सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7.83 करोड़ हो गई। सितंबर, 2023 में कुल पेंशन अंशधारकों की संख्या 6.75 करोड़ थी। सितंबर, 2024 तक दर्ज कुल पेंशन अंशधारकों में अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 6.29 करोड़ हो गई, जो मार्च, 2023 में 5.38 करोड़ थी। इसमें एपीवाई के पूर्व संस्करण ‘एनपीएस लाइट’ के आंकड़े भी शामिल हैं। कुल पेंशनधारकों में एपीवाई के लाभार्थियों की हिस्सेदारी 80.3 प्रतिशत रही है।

महिलाओं-युवाओं की संख्या बढ़ीः एपीवाई में महिला अंशधारकों की हिस्सेदारी बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 52 प्रतिशत हो गई, जो वित्त वर्ष 2015-16 में 37.9 प्रतिशत थी। एपीवाई में 18 से 25 आयु वर्ग की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 45.5 प्रतिशत हो गई, जो वित्त वर्ष 2015-16 में सिर्फ 29.2 प्रतिशत थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in