साल के पहले दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव

साल के पहले दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
Published on

नई दिल्ली: नये साल के पहले दिन यानी आज (1 जनवरी) भारतीय शेयर बाजार का कारोबार मिलाजुला देखा गया। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 10 अंक या 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,741.90 अंक और सेंसेक्स 31.68 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। स्टॉक्स की बात करे तो बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव देखने को मिला है। निफ्टी बैंक 57.95 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,234 अंक पर बंद हुआ है।

स्मॉलकैप और मिडकैप में हुई अच्छी खरीदारी

आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, इन्फ्रा, हेल्थकेयर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, ऑटो, फिन सर्विस और निजी बैंक के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में लार्जकैप की अपेक्षा खरीदारी देखी गई।

गेनर्स और लूजर्स 

सेंसेक्स पैक में नेस्ले, विप्रो, टेक महिंद्रा, HCL टेक, टाटा मोटर्स, ITC, पावर ग्रिड, SBI, इन्फोसिस, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, TCS, टाटा स्टील, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और टाइटन बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, जेएसडब्लू, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एलएंडटी, एमएंडएम और भारती एयरटेल गिरकर बंद हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in