नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में बीते कई दिनों से गिरावट पर आज ब्रेक लग गया है। निचले स्तरों से खरीदारी के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। निफ्टी फिर से 22,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है। आज बाजार के लिए राहत की बात ये रही कि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 260 अंकों के उछाल के साथ 72,664 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98 अंकों की उछाल के साथ 22,055 अंकों पर क्लोज हुआ है।
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में एफएमसीजी, एनर्जी ऑटो, फार्मा, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। जबकि आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी रौनक रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए। हालांकि बाजार के लिए चिंता की बात ये है कि बाजार में तेजी के बावजूद इंडिया Vix 1.48 फीसदी के उछाल के साथ 18.47 पर क्लोज हुआ है।
इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
आज के कारोबार में एनटीपीसी 2.80 फीसदी, पावर ग्रिड 2.63 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.28 फीसदी, आईटीसी 1.88 फीसदी, भारती एयरटेल 1.76 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.62 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि टीसीएस 1.62 फीसदी, इंफोसिस 0.95 फीसदी, विप्रो 0.79 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख मोबाइल नंबरों का होगा री-वेरिफिकेशन, जानिए क्या है कारण
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
भारतीय शेयर बाजार में लौटी तेजी के चलते आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में उचाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 396.62 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 393.34 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के सत्र में मार्केट कैप में 3.28 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है।