शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 504 अंक फिसला

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और बैंकिंग शेयरों में गिरावट से बाजार तीसरे दिन फिसला
1996 के बाद पहली बार लगातार 5 महीने से गिर रहा बाजार
Indian Share Market Crash : Biggest after 1996.
Published on

मुंबई: प्रमुख बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में करीब 504 अंक जबकि निफ्टी में 144 अंक की गिरावट रही।

BSE में 0.59 प्रतिशत की गिरावट

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 503.63 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 85,138.27 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 588.9 अंक गिरकर 85,053 के स्तर तक आ गया था। यह लगातार तीसरा सत्र है जब सेंसेक्स में गिरावट दर्ज हुई। सोमवार को यह कारोबार के दौरान 86,159.02 अंक के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद गिरकर बंद हुआ था।

NSE 0.55 प्रतिशत फिसला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 143.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत फिसलकर 26,032.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और लार्सन एंड टूब्रो में सर्वाधिक गिरावट रही।

मारुति सहित ये कंपनियां रही मुनाफे में

इसके विपरीत, एशियन पेंट्स, मारुति सुज़ुकी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,171.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,558.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की। एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुझान रहे। चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक लाभ में रहे।

यूरोपीय बाजार सकारात्मक

यूरोपीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 62.96 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को सेंसेक्स 64.77 अंक टूटकर 85,641.90 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 86,159.02 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक गया था। निफ्टी भी 26,325.80 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 26,175.75 पर रहा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in