Stock Market Closing: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex फिर 75,000 के पार

Stock Market Closing: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex फिर 75,000 के पार
Published on

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन बाद भी शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक दिखा। गुरुवार(06 जून) को लगातार दूसरे दिन बाजार में शानदार तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 201.05 अंकों की तेजी के साथ 22,821.40 अंक पर पहुंच गया। बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी से निवेशकों को लोकसभा चुनाव यानी 4 जून को हुए घाटे से रिकवरी करने में बड़ी मदद मिली है। उस दिन शेयर बाजार निवेशकों को 30 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी और फार्मा के शेयरों में अच्छी तेजी रही। SBI के शेयर में दूसरे दिन 3.45% की तूफानी तेजी रही

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाल NDA के नेताओं के सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुनने के बाद गुरुवार को लगातार दिन बाजार में तेजी जारी रही। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

विदेशी निवेशक लगातार कर रहे बिकवाली 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को पॉजीटिव बंद हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,656.26 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in