नई दिल्ली: साल 2023 के आखिरी कारोबारी सत्र के दिन शुक्रवार(29 दिसंबर) को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का इंडेक्स सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र के दिन आखिर में 170.12 अंक लुढ़ककर 72240.26 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी भी 47.3 अंक की गिरावट के साथ 21,731.40 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा, निफ्टी बैंक में भी 216.3 अंकों की गिरावट देखी गई। यह लुढ़ककर 48,292.25 के लेवल पर बंद हुआ।
साल 2023 का समापन रहा मजबूत
रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले पांच दिन तेजी का सिलसिला जारी था। आज चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली हुई। साल 2023 का समापन घरेलू बाजार के लिए अच्छा रहा क्योंकि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने क्रमशः 19 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की मजबूती के साथ साल का अंत किया।
लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण
बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 363 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 364.2 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशक एक ही सत्र में लगभग 1.2 लाख करोड़ से ज्यादा अमीर हो गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित करीब 337 शेयरों ने बीएसई पर इंट्राडे में अपने 52-सप्ताह के नए हाई लेवल को छुआ।