उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी कितना अंक चढ़ा

Published on

मुंबई:  गुरुवार(21 दिसंबर) को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ आखिर में बंद हुआ। BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का बेंचमार्क सेंसेक्स सत्र के आखिर में 358.79 अंक या 0.51% उछलकर 70,865.10 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 104 अंक या 0.50% बढ़कर 21,255.05 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के चलते बढ़त के साथ व्यापक सूचकांक पॉजिटिव रहे। बैंक निफ्टी सूचकांक 394.85 अंक या 0.83% बढ़कर 47,840.15 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में हुई मामूली बढ़त

मीडिया और ऊर्जा, पीएसयू बैंक, धातु और रियल्टी शेयरों में 1% से ज्यादा की बढ़त हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, NSE निफ्टी 50 पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, एचडीसी बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी टॉप प्रॉफिट में रहे, जबकि पिछड़ने वालों में बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक और सिप्ला शामिल हैं। घरेलू स्टॉक मार्केट में गुरुवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। निवेशक भारत की विकास संभावनाओं से उत्साहित रहे। पिछले सत्र यानी बीते बुधवार को बाजार में गिरावट को हाई क्वालिटी वाले स्टॉक जमा करने का एक उपयुक्त अवसर माना गया, जिससे व्यापारिक गतिविधि को बढ़ावा मिला।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in