Share Market: उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में दिखी तेजी

शेयर करे

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज मिड और स्मॉल कैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स की बदौलत आज प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही। जबकी आईटी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इनमें मुनाफावसूली देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.24 फीसदी या 181 अंक की बढ़त लेकर 76,992 पर बंद हुआ। वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.29 फीसदी या 66.70 अंक की बढ़त लेकर 23,465.60 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर थे।

निफ्टी के शेयरों का हाल

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक और लार्सन एंड टुब्रो में देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: Free Aadhaar Update Deadline: फ्री में झटपट पूरा करें आधार कार्ड से जुड़ा काम, बढ़ गई डेडलाइन

ऑटो शेयरों में तेजी

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑटो में 1.30 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.20 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.24 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.60 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.58 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.82 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.34 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.53 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.29 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.73 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.19 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.74 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.31 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी आईटी में 0.87 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.03 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

 

Visited 28 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
हावड़ा: हाल ही में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ा लिया है।
नई दिल्ली: लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर कल चुनाव होगा। NDA ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना
कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्ना में एक बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने शहर के सड़कों
नई दिल्ली: लोकसभा के नए अध्यक्ष पद को लेकर नया मोड़ आ गया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए अब
कोलकाता : आपने व्रत-त्योहारों पर लोगों को लहसुन-प्याज या तामसिक भोजन से परहेज करते देखा होगा। एकादशी, प्रदोष व्रत से
कोलकाता: बंगाल के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कोलकाता और आसपास के जिलों में भी
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में आज चर्चा करेंगे कि आपके शरीर के किसी हिस्से में अगर तकलीफ हो गई हो
कोलकाता: ममता ने प्रधानमंत्री से नीट को खत्म करने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने का आग्रह किया कोलकाता, जून 24
ऊपर