चांदी 4% उछाल के साथ शिखर पर, जानिए ताजा भाव

इसके अलावा जिंस बाजार में सोने की कीमतें पहली बार 1.39 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं।
चांदी 4% उछाल के साथ शिखर पर, जानिए ताजा  भाव
Published on

नई दिल्ली: वायदा कारोबार में चांदी की कीमत शुक्रवार को 8,951 रुपये बढ़कर 2,32,741 रुपये प्रति किलोग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है जब वायदा बाजार में चांदी मजबूत हुई है। यह बढ़ोतरी वैश्विक बाजार में चांदी के 75 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करने के कारण हुई।

चांदी में चार प्रतिशत की उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च 2026 अनुबंध के लिए चांदी वायदा 8,951 रुपये यानी चार प्रतिशत उछलकर 2,32,741 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। 18 दिसंबर के बाद से चांदी की कीमतों में 29,176 रुपये यानी 14.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

चांदी 4% उछाल के साथ शिखर पर, जानिए ताजा  भाव
खजुराहो एयरपोर्ट से जुड़ा नया कीर्तिमान, AAI हुआ गदगद

सोना में 0.81 प्रतिशत की उछाल

इसके अलावा जिंस बाजार में सोने की कीमतें पहली बार 1.39 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं। लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ फरवरी के आपूर्ति वाले सोने का भाव 1,119 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत उछलकर 1,39,216 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। क्रिसमस के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिंस बाजार बंद रहे।

सर्राफा की कीमतों में तेजी

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से सर्राफा की कीमतों में तेजी आई। कॉमेक्स (जिंस बाजार) पर फरवरी के आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव 58.8 डॉलर या 1.3 प्रतिशत बढ़कर 4,561.6 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया।

उम्मीद के मुताबिक भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में यह तेजी आई है। लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ मार्च अनुबंध के लिए चांदी वायदा 3.81 अमेरिकी डॉलर यानी 5.31 प्रतिशत बढ़कर कॉमेक्स पर 75.49 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई। बुधवार को यह 71.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

चांदी 4% उछाल के साथ शिखर पर, जानिए ताजा  भाव
वेदांता लिमिटेड को आंध्र सरकार से मिली NOC, अब करेगी कमाल

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in