चांदी रिकॉर्ड 1.71 लाख रुपये प्रति किलो पर

एक तरफ चांदी की भारी मांग है, दूसरी ओर आपूर्ति में कमी है
Silver
Silver
Published on

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 8,500 रुपये उछलकर 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले तीन लगातार कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतें 17,500 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है।।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बृहस्पतिवार को चांदी 1,63,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कीमती धातु अनुसंधान के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि चांदी में तेजी का रुख है। एक तरफ चांदी की भारी मांग है, दूसरी ओर आपूर्ति में कमी है।बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार 51 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई थी।

सोने की कीमतें : इस बीच, सोने की कीमतें अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं।शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये गिरकर क्रमश: 1,26,000 रुपये और 1,25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही।बृहस्पतिवार को दोनों श्रेणियों सोने की कीमत 1,26,600 रुपये और 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुई थीं। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 16.61 अमेरिकी डॉलर बढ़कर 3,992.80 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि हाजिर चांदी 1.52 प्रतिशत चढ़कर 50.01 डॉलर प्रति औंस रही।

नरम मौद्रिक नीति का संकेत : विश्लेषकों ने कहा कि फेडरल रिजर्व से नरम मौद्रिक नीति का संकेत मिला है। इससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला है।उनका मानना है कि जब तक कि वैश्विक जोखिम भावना महत्वपूर्ण रूप से स्थिर न हो जाए, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती, अमेरिका में राजकोषीय अनिश्चितता और लगातार आपूर्ति की कमी निकट अवधि में चांदी की तेजी को बरकरार रख सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in