Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, मिडकैप-स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट
Published on

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स 17.39 अंक की मामूली उछाल के साथ 73,895.54 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 33.15 अंक टूटकर 22,442.70 अंक पर बंद हुआ। कोटक बैंक का स्टॉक 5.02% उछलकर 1624.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में तो 850 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा निराश किया।

निवेशकों को बड़ा नुकसान 

आज शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 403.50 लाख करोड़ रुपये पर गिरकर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 406.24 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों को 2.74 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

सेक्टर का हाल

आज के कारोबार में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, बैंकिंग, ऑटो, ऑयल एँड गैस, मीडिया, मेटल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी आज के सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 23 तेजी के साथ जबकि 27 गिरकर बंद हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in