Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, Auto शेयरों में छाई रौनक

Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, Auto शेयरों में छाई रौनक
Published on

नई दिल्ली: आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हल्की गिरावट के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटी। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में करीब 400 अंक और निफ्टी में 120 अंक की तेजी रही। हालांकि, आखिरी घंटे मुनाफावसूली हावी होने से बाजार सपाट बंद हुआ। BSE सेंसेक्स 33.49 अंक टूटकर 76,456.59 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 5.65 अंक की मामूली तेजी के साथ 23,264.85 अंक पर पहुंच गया। आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। INDUSINDBK, ICICIBANK, AXISBANK और KOTAKBANK के शेयरों में गिरावट रही। वहीं, दूसरी ओर Auto स्टॉक्स में तेजी रही। मारुति, टाटा मोटर्स, महिंद्रा आदि के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली।

ग्लोबल मार्केट में भी रहा मिलाजुला रुख
आपको बता दें कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान में खुले थे। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,572.38 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in